रात में लगाने वाले तेल बनाने की विधि: 500 ग्राम तिल का तेल लें और उसको एक कटोरे या एक बड़े डोंगें में डालके उसमे लंबी बत्ती डाल कर उस तेल की ज्योति जला लें। ज्योत किसी भी दिन, किसी भी जगह,
कभी भी जला सकते हैं। 5 मिनट बाद उस बत्ती को चिमटी से पकड़ कर दूसरे बर्तन में रख दें और जलने दें।
जिस तेल की आपने ज्योत जलाई उस तेल को आप सोते समय दर्द वाले भाग पर ऊपर से नीचे को लगाएं और लगा कर सो जाएं। घर से बहार न जाएँ। ये तो है रात को लगाने का तेल।